CRIME

मंदिर में पलक झपकते ही श्रद्धालुओं का सामान चाेरी करने वाले तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित लूटेरे

कानपुर, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नवरात्रि के दौरान जूही स्थित बारादेवी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स और चेन चुराने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इन सभी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी। यह जानकारी मंगलवार को डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

उन्हाेंने बताया कि नवरात्रि के दिनों में बारादेवी मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते थे। इस दौरान कई लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मंदिर में उनके पर्स, मोबाइल और कई तरह के आभूषण चोरी हुए हैं। चोरी के सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों के जरिये तीनों चोरों को चिन्हित कर लिया। मंगलवार काे पुलिस ने तीनाें चाेर नौबस्ता के मछरिया निवासी मो. इरशाद उर्फ शाहरुख, बाबूपुरवा निवासी दानिश और क़िदवई नगर निवासी सचिन को गिरफ्तार किया है। शातिरों ने चोरी की कई घटनाएं कबूली हैं। पकड़े गए चोरों के पास से सात मोबाइल और पंद्रह सौ रुपये नकद प्राप्त हुआ हैं। तीनों आरोपित शातिर चोर हैं। इन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है। अब उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top