Madhya Pradesh

श्योपुर: फाइनल में बालक वर्ग विजेता, बालिका वर्ग रही उप विजेता

रतमाल में मौजूद श्योपुर के खिलाड़ी।

-राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में श्योपुर की टीमों का दबदबा

श्योपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । 43वीं जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में किया गया। 26 अक्टूबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का समापन 27 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। जिसमें श्योपुर की टीमों का दबदबा रहा।

रतलाम खो-खो कॉर्पोरेशन द्वारा रतलाम में नेहरू स्टेडियम में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में प्रदेश की 16 टीमों ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता में श्योपुर की ओर से बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों की टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला श्योपुर-इंदौर के बीच खेला गया। जिसमें श्योपुर बालक वर्ग की टीम ने शानदान प्रदर्शन करते हुए इंदोर की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी प्रकार बालिका वर्ग का फाइनल मैच श्योपुर-इंदौर की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भी श्योपुर की बालिकाओं ने अपनी खेल प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए मैच को अपनी पकड़ में कर लिया था लेकिन अंत में इंदौर की टीम ने इस मैच पर विजय प्राप्त कर ली। जिसके चलते श्योपुर की बालिका वर्ग की टीम को उप विजेता पर ही संतोष करना पड़ा। श्योपुर टीम के कोच पंकज शर्मा, डेलन सिंह तुमरांची, शुभम बैरागी ने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top