HEADLINES

शारदीय कांवड़ मेले में रिकॉर्ड 18 लाख कांवड़ियों ने हर की पैड़ी से जल भरा

हर की पैड़ी पर श्रद्धालु

हरिद्वार, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) शारदीय महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने अभीष्ट शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है। शिवरात्रिके पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में जहां आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। वहीं, 12 दिन चले शीत ऋतु के कांवड़ मेले में लाखों शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ा। कावड़ मेले की शुरुआत से आज संध्याकालीन गंगा आरती तक हर की पैड़ी से जल भरकर लगभग 18 लाख शिवभक्तोंने “हर-हर महादेव” के जयकारों के साथ अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।

भक्तों की श्रद्धा का आलम ऐसा था कि कनखल स्थित दक्ष महादेव, दरिद्र भंजन, तिल भांडेश्वर, दुख भंजन, बिल्केश्वर महादेव और नीलेश्वर महादेव जैसे पौराणिक शिवालयों में सवेरे से ही लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी, गंगा जल, शहद और पंचामृत से भगवान शिव का भव्य जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। महिलाओं की भारी संख्या को देखते हुए विशेष महिला पुलिस बल की तैनाती की गई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल समेत वरिष्ठ अधिकारी खुद मैदान में उतरकर सुरक्षा का जायजा लेते रहे।

महाशिवरात्रि के पावन दिन पर हर गली, हर चौक और हर मंदिर में भक्ति की गूंज सुनाई दी। माेहल्लों और कालोनियों के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जगह-जगह भक्तों को प्रसाद वितरित कर सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण पेश किया गया।

हरिद्वार की पावन धरती पर महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का संगम वाकई देखने लायक था। धर्मनगरी एक बार फिर साबित कर गई कि जब आस्था बुलाती है, तो दिल खुद-ब-खुद “हर-हर महादेव” का जयघोष करता है!

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top