बेंगलुरु, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने गुरुवार को दूसरे मैत्री मैच में मालदीव को 11-1 से हरा दिया है।
पदार्पण में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए फॉरवर्ड लिंगडेकिम ने चार गोल दागे, जिसकी बदौलत भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को खेले गए दूसरे फीफा मैत्री मैच में मालदीव को 11-1 के अंतर से हराया।
पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में खेले गए इस मैच में लिंगडेकिम ने (12वें, 16वें, 56वें और 59वें मिनट) प्रत्येक हाफ में दो दो गोल किये, जबकि मुकाबले में पदार्पण करने वाली एन. सिबानी देवी ने (45+1वें मिनट) भी एक गोल किया।
मैच में भारत की ओर से किए गए अन्य गोल में काजोल डिसूजा (15वें मिनट), पूजा (41वें मिनट), सिमरन गुरुंग (62वें और 68वें मिनट) और खुमुकचाम भूमिका देवी (71वें मिनट) ने भूमिका निभाई।
मालदीव के लिए एकमात्र गोल मरियम रिफा ने 27वें मिनट में किया। जबकि मालदीव की कप्तान हवा हनीफा ने 17वें मिनट में एक आत्मघाती गोल किया, जिससे भारत की गोल संख्या में और इजाफा हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय