लखनऊ, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित सर्वोदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन जोश और उत्साह से भरपूर रहा। इस प्रतियोगिता में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के 84 विद्यालयों से आए 244 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को बालिका वर्ग में आयोजित चार सौ मीटर दौड़ में रायबरेली की जूली अव्वल रही, जबकि एकल वर्ग बैडमिंटन में कौशांबी के अनूप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में रायबरेली की जूली ने सबसे तेज दौड़कर परचम लहराया। वहीं कौशांबी की विनीता दूसरे स्थान पर रही, जबकि सहजनवा गोरखपुर की अंजली पाल को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
वहीं बालिका वर्ग के लंबी कूद में कौड़िहार प्रयागराज की साक्षी अव्वल रहीं। मेहनगर, आजमगढ़ की रीना यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बरेली की सुरक्षा तीसरे स्थान पर रही। वहीं ऊंची कूद में मिर्जापुर की कुसुम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बदायूं की ज्योति को दूसरा स्थान और रायबरेली की जूली को तीसरा स्थान मिला।
बैडमिंटन में कुशीनगर की राजनंदनी ने सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बदायूं की शिवी तिवारी दूसरे स्थान पर रहीं। रहीमाबाद, सीतापुर की अनुराधा तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं बालक वर्ग बैडमिंटन में कौशांबी के अनूप सिंह प्रथम स्थान पर रहे, वहीं चंदौली के गोरख को दूसरा स्थान मिला। अयोध्या के अंश प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय