अररिया, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी जिलास्तरीय,अनुमंडलस्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य योजनाओं, न्यायालय से संबंधित वादों तथा अन्य ऐसे मामले जिसमें अन्य विभाग से समन्वय की जरूरत हो को लेकर संबंधित पदधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा न्यायालय से लंबित वादों यथा डीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए को प्राथमिकता के साथ निष्पादन करने हेतु ससमय अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा अंतर्गत छुटे हुए पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में संबंधित अंचल अधिकारियों को संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि चिन्हित करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। साथ ही खेल मैदान के निर्माण कार्य को मिशन मोड में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को जिलास्तर पर तय की गई समय सीमा में पूर्ण करें। बैठक में 14 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस एवं मकरसंक्रांति महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य निबंधन, डीआरसीसी, बाल संरक्षण इकाई, अल्पसंख्य कल्याण, सांख्यिकी, कल्याण, आरडब्ल्यूडी सहित कई अन्य विभागों के कार्यों की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर