Jammu & Kashmir

जम्मू में निकाली गई रैली में गौ माता गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग की

जम्मू में निकाली गई रैली में गौ माता गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिए जाने की मांग की

जम्मू, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रविवार को मूवमेंट कल्कि के लगातार 49वें दिन के प्रदर्शन के अवसर पर शिव मंदिर, विकास नगर, सरवाल से एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य समाज को जागरूक करना और सरकार पर दबाव बनाना है कि गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए। मूवमेंट कल्कि द्वारा सख्त कानून बनाने, नई गौशालाओं के निर्माण, सनातन बोर्ड और गौ माता बोर्ड के गठन की मांग की जा रही है।

इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। रैली की अध्यक्षता मूवमेंट कल्कि के बोर्ड मेंबर यशपाल जी और मोनिका शर्मा ने की। इस अवसर पर मोनिका शर्मा ने कहा हमारा लक्ष्य गाय माता की रक्षा करना है। हम केवल सख्त कानून, गौशालाओं का निर्माण और गाय को राष्ट्र माता का दर्जा मांग रहे हैं। आज हमने विकास नगर के शिव मंदिर से रैली निकाली है, और आगे भी बड़े स्तर पर रैलियां निकालेंगे। हम सरकार को मजबूर करेंगे कि वह हमारी मांगें माने।

यशपाल पंडित जी ने इस मौके पर कहा कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है अगर हम सब मिलकर उसे पाने का संकल्प लें। हमारे 50 दिन के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि हम इस आंदोलन को और लंबा करेंगे। स्थानीय लोगों ने भी रैली में शामिल होकर मूवमेंट कल्कि का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि गाय माता की हत्या जैसा महापाप हो रहा है, जिसे रोकने के लिए हमें एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top