सोनीपत, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विदेश
भेजने के नाम पर गांव पुरखास राठी के एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया
है। पुरखास राठी निवासी नवीन का आरोप है कि अफसर निवासी कैराना, उत्तरप्रदेश और अनीश
निवासी पटियाला, पंजाब ने विदेश भेजने के नाम पर उससे लाखों रुपये ठगे।
नवीन
ने बताया कि आरोपितों ने उसे पोलैंड भेजने का झांसा देकर करीब पांच लाख रुपये वसूले। पीड़ित
नवीन ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी। शिकायत में नवीन ने बताया कि मेहनत मजदूरी
का काम करता है। उसकी अफसर के साथ काफी दिनों से दोस्ती थी। उसका विदेश में आना-जाना
रहता है। अफसर ने उसे भी पोलैंड भेजने का झांसा दिया। उसने बताया कि उसका जानकार अनीश
लोगों को विदेश भेजने का काम करता है।
इस पर उसने अफसर को 1 लाख 50 हजार रुपये दिए।
इसके बाद अनीश ने उसे अलग-अलग किस्तों में 3 लाख 44 हजार रुपये लिए। रुपये लेने के
बाद आरोपितों ने उसे नकली टिकट और वीजा देकर पोलैंड भेजने की बजाय दुबई भेज दिया। दुबई
में रहने के दौरान उसे आर्थिक संकट झेलना पड़ा और वह मजबूरी में भारत लौट आया। नवीन
का आरोप है कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी
दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच
शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना