CRIME

महाकुंभ में सुविधा दिलाने के नाम साइबर ठगों  ने बनाई फर्जी वेबसाइटें,  श्रद्धालु सावधानी पूर्वक करें ऑनलाइन बुकिंग

साइबर ठग का प्रतीकात्मक छाया चित्र

कानपुर,14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महाकुंभ के नाम पर फर्जी वेबसाइटें बनाकर टेंट सिटी और टेंट कॉलोनी में सुविधाएं दिलाने के नाम पर साइबर ठग श्रद्धालुओं को शिकार बना रहे हैं। यह जानकारी गुरुवार को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध मोहसिन खान ने दी। उन्होंने भक्तों से अपील किया है कि वह सावधानी पूर्वक ही कोई बुकिंग कराएं। आपकी लापरवाही के इंतजार में बैठे साइबर ठग मौका पाते ही जेब खाली कर देंगे।

उन्होंने बताया कि शातिर ठग असली से मिलती—जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहें है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कवाने के लिए टेंट की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर फर्जी तरह से पैसा वसूला जा रहा है।

पर्यटन विभाग ने कानपुर पुलिस को कुछ फर्जी वेबसाइटों की सूची भेजी है। जिनके माध्यम से ठग श्रद्धालुओं को शिकार बना रहें है। ऐसी 8 फर्जी वेबसाइट साइबर ठगों ने बनाई है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अभी तक प्रयागराज में टेंट सिटी व टेंट कॉलोनी का कोई अता पता नहीं है।

ऑनलाइन बुकिंग के दौरान सावधान रहे श्रद्धालु

एसीपी साइबर अपराध ने बताया कि फर्जी वेबसाइटों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। साइबर सेल ने भी चेतावनी जारी किया है। श्रद्धालुओं एवं कानपुर वासियों से अपील है कि वह बुकिंग के दौरान असली एवं फर्जी वेबसाइट को पहले परखे जांच, उसके बाद ही आवेदन करें।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top