Assam

सीबीएसई परीक्षा में मदद के नाम पर घोटाला, यूएसटीएम के कुलपति महबूबुल हक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में मदद के नाम पर धन लेने के आरोप में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (यूएसटीएम) के स्वामी एवं कुलपति महबूबुल हक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें राजधानी के घोरामारा स्थित उनके आवास से बुधवार की देर रात गिरफ्तार में लिया।

महबूबुल हक की संस्था पर आरोप है कि उसने श्रीभूमि जिला केंद्रीय विद्यालय में भौतिकी परीक्षा में बैठने वाले 214 परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए धन लेकर सहायता का वादा किया था। जब छात्रों को परीक्षा केंद्र में कोई मदद नहीं मिली, तो वे भड़क गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद मामला उजागर हुआ और शिकायत दर्ज की गई।

श्रीभूमि थाने की पुलिस ने इस घोटाले की जांच करते हुए महबूबुल हक को गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह हक को पुलिस टीम अपनी हिरासत में लेकर श्रीभूमि जिला लेकर रवाना हो गयी। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top