जोधपुर, 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में ऑनलाइन साइबर ठगी के मामले दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपना कर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या- 01 जोधपुर महानगर के समक्ष कुड़ी भगतासनी निवासी परिवादी मोहनलाल की ओर से अधिवक्ता रामकिशोर बिश्नोई धोरू ने साइबर ठगी के मामले में पैरवी करते हुए न्यायालय को बताया कि परिवादी के व्हाट्सएप पर प्रिया नाम की महिला ठग द्वारा ऑनलाइन कार्य करने से संबंधित विभिन्न मैसेज किए गए। फिर महिला ठग द्वारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप में जोडक़र होटल रिव्यू रेटिंग देने का कार्य बताया जाता है। देश की नामचीन होटलों को ज्यादा रिव्यू रेटिंग देने पर अच्छी कमाई का झांसा दिया गया एवं इंवेस्टमेंट करने के लिए कहा गया। तथा बातों ही बातों में युवक को झांसे में लेकर खाते से लगभग 90,000 रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिए।
खाते से रुपये निकलते ही युवक को पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है। पीडि़त द्वारा साइबर पोर्टल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत को क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कुड़ी भगतासनी थाने द्वारा दर्ज करते हुए, अनुसंधान आरंभ किया गया। पुलिस थाने की साइबर सेल टीम की मदद से तुरंत खाते पर होल्ड लगाया गया और 62,423 रुपये पुलिस द्वारा होल्ड कर फ्रिज किए गए।
अधिवक्ता द्वारा फ्रिज रुपए रिलीज करने के लिए निवेदन किया गया। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान,पत्रावली का अवलोकन करते हुए पुलिस द्वारा होल्ड किये गए रुपए को बैंक प्रबंधक द्वारा परिवादी के खाते में रिफंड करने का आदेश दिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश