Bihar

जिला सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया अधिकारियों को निर्देशित

अररिया फोटो:सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारी

अररिया 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

एसपी अमित रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुुुुख्य रूप से हेलमेट चेकिंग, हिट रन एवं नन हिट रन से संबंधित सड़क दुर्घटना में मुआवजा की स्थिति, ओवरस्पीडिंग, ऑटो ई-रिक्शा के परिचालन हेतु मार्ग का निर्धारण, बस पड़ाव का निर्माण की स्थिति, शहर के मुख्य चैराहों पर यातायात जाम की समस्या एवं दुर्घटना से निजात, ब्लैक स्पाॅट, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन आदि की समीक्षा की गई।

इससे पूर्व बैठक में वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एंव थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक द्वारा गढ़ीमाई मेला के अवसर पर आवश्यक सतर्कता बरतने हेतु कई निर्देश दिये गये। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित निर्धारित एजेंडा पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक सप्ताह में एक दिवस निर्धारित करने निर्देश दिया गया, जिसमें वाहन जाँच हेतु विशेष अभियान के तहत हेलमेट चेकिंग को अनिवार्य किया जाय। उन्होंने सभी जिला एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से उपयोग करने का निर्देश देते हुए आमलोगों से भी हेलमेट उपयोग करने की अपील की।

बैठक में संबंधित पदाधिकारी चिन्हित ब्लैक स्पाॅट को बंद कराने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परिवहन से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने का निर्देश दिये गये। इसी प्रकार हिट रन एवं नन हिट रन से संबंधित सड़क दुर्घटना में मुअवजा को लेकर नियामानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top