अलवर , 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । मानवता और सौहार्द्र की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए अलवर पुलिस ने थाने में वर्षों से कार्यरत लांगरी की बेटी की शादी में भात भरा। इस अद्भुत पहल की पूरे समाज में सराहना की जा रही है। दरअसल सदर थाने में 35 साल से लांगरी के रूप में कार्यरत तेजसिंह अपने हाथों से पूरे स्टाफ को खाना बनाकर खिलाते हैं। तेज सिंह की बेटी आरती की शादी की जानकारी ज़ब पुलिसकर्मियों को लगी तो थाना अधिकारी और पुलिसकर्मी मामा बनकर शादी में पहुंचे। गुरुवार देर शाम को काली मोरी के पास मधुबन गार्डन में पूरे थाने को भतैया के रूप में देख कुक तेज सिंह और उनकी पत्नी की आंखों में आंसू छलक गए। वही पुलिसकर्मियों को देख सभी उपस्थित लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की। पुलिस की इस पहल पर वहां मौजद रिश्तेदार व लोगों ने पर वहां मौजूद रिश्तेदार व लोगों ने तालियां बजाकर पुलिस का स्वागत किया।
भात में दिए 111111 रुपये और कपडे, बर्तन
थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि तेज सिंह थाने में 35 साल से कुक हैं। उनका स्नेह इतना हैं की सभी को प्यार से खाना खिलाते हैं। 8 दिन पहले तेज सिंह ने चैंबर में आकर शादी का कार्ड दिया। तभी उनकी बेटी की शादी का पता लगा। मतलब शादी के दो दिन पहले भी थाने में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। शादी का कार्ड मिलते ही पूरा स्टाफ आ गया। सबने कहा कि शादी में हमें क्या करना है। फिर तय किया हम सब मायरा लेकर चलेंगे। बहन की बेटी की शादी में आवश्यक सहयोग करेंगे। आपसी सहयोग से 111111 रुपये भात में और कपडे, बर्तन आवश्यकता सामान दिया गया।
पुलिस ने सकारात्मक दिया संदेश
समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका, थानाधिकारी अरुण पूनिया, सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल, विजय सिंह, कुसुम समेत थाने के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल वर-वधू को आशीर्वाद दिया, बल्कि अपने हाथों से उनकी सेवा कर यह संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है।
पुलिस परिवार का हिस्सा होने का गर्व
लांगरी तेजसिंह ने कहा कि जिंदगी भर इस पल को नहीं भूल सकूंगा। मुझे बड़ी खुशी मिली है। उनके आंखों में आंसू और चेहरे पर खुशी थी। उन्होंने कहा, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरी बेटी की शादी इतने भव्य तरीके से होगी। पुलिस परिवार ने जो किया है, उसके लिए मैं जीवनभर आभारी रहूंगी। पुलिस की यह सकारात्मक पहल मानवता और एकता का प्रतीक बनकर समाज को प्रेरित कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार