West Bengal

आवास योजना की सूची में भाई-भतीजावाद का आरोप, भाजपा के ज्ञापन कार्यक्रम को लेकर पुंडीबारी में तनाव

कूचबिहार, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । आवास योजना के नामों की सूची तैयार करने में भाई-भतीजावाद के आरोप लगे हैं। जिले के पुंडीबारी ग्राम पंचायत प्रधान शेफाली राय को दिए गए भाजपा के ज्ञापन कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को माहौल गरमा गया। भाजपा नेता ग्राम पंचायत प्रधान को ज्ञापन देने गए थे। कथित तौर पर ग्राम पंचायत कार्यालय के अंदर भाजपा नेता के साथ तृणमूल प्रधान और पंचायत सदस्यों से बहस हो गयी। इस बीच, खबर फैलते ही तृणमूल कार्यालय से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता-समर्थक लाठी-डंडे लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर जमा हो गए। इस दौरान पहले से पंचायत कार्यालय के सामने मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से साथ तृणमूल कार्यकर्ता-समर्थकों की धक्का मुक्की शुरू हो गयी। वे एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हालांकि प्रशासन ने स्थिति को संभाल लिया। घटना से कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

इस संबंध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष शहद तालुकदार ने कहा, हम आज ग्राम पंचायत प्रधान को आवास योजना में हुए गड़बड़ी को लेकर ज्ञापन सौंपने आए थे। इस दौरान प्रधान ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जो बेहद शर्मनाक था। प्रधान ने शिष्टाचार का भाव नहीं दिखाया।

हालांकि पुंडीबारी ग्राम पंचायत प्रधान शेफाली राय ने कहा, भाजपा नेता ने ज्ञापन देने के क्रम में कुछ आपत्तिजनक बातें कही थी। जिसके चलते विवाद खड़ा हुआ।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top