Uttar Pradesh

करोड़ों की जमीन मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच में आए 6 लाेगाें की तलाश में दी दबिश

करोड़ों की जमीन मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान प्रकाश में आए 6 मीडिया कर्मियों की तलाश में दबिश

कानपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । करोड़ों की जमीन मामले को लेकर कोतवाली थाने में 30 अप्रैल को दर्ज हुए मुकदमे की जांच के दौरान प्रकाश में आए 6 लोगों के घर रविवार को भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई। दबिश के दौरान दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया और पूछताछ के बाद उन्हें हिदायत देकर भेज दिया गया। जबकि 4 लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 30 जुलाई की रात कोतवाली थाने में सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण तथा अन्य धातुओं की जांच के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में छह लोगों के नए नाम प्रकाश में आए हैं। 6 लोगों से पूछताछ करने के लिए तलाश शुरू की गई। दो टीमें गठित करके तत्काल रवाना किया। पहली टीम ने कानपुर नगर के हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र के मोती मोहाल निवासी रमन गुप्ता पुत्र राजू, हरवंश मोहाल निवासी नौशाद, कानपुर नगर के पटकापुर निवासी अल्लीअब्बास पुत्र कासिक, फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड नियर तपेश्वरी मंदिर निवासी अभिनव शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला के घर दबिश दी गई। लेकिन कोई मौके पर नहीं मिला।

वहीं पुलिस टीम ने चमनगंज थाना क्षेत्र के तलाक मोहाल इरशादिया स्कूल निवासी फरहान पुत्र मो.इकबाद, बेकनगंज निवासी रियाज के घर दबिश दी। जहां से दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम कोतवाली थाने ले आई और पूछताछ के बाद दोनों लोगों को हिदायत देकर रवाना कर दिया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top