CRIME

अवैध हथियार मामले में एनआईए की डीग में पांच जगह छापेमारी, चार हिरासत में

फाइल

भरतपुर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पंजाब में अवैध हथियारों से जुड़े गंभीर मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को राजस्थान के डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी की टीम ने पहाड़ी इलाके के सामलेर, सोमका सहित आसपास के गांवों में पांच स्थानों पर एक साथ दबिश दी और चार संदिग्धों को हिरासत में लिया।

जानकारी के अनुसार, एनआईए की छह सदस्यीय टीम बुधवार शाम पहाड़ी पहुंची थी और गुरुवार सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई। सभी चारों हिरासत में लिए गए लोगों से पहाड़ी थाने में गहन पूछताछ की जा रही है।

जानकारों की मानें तो जांच एजेंसी को सामलेर गांव के एक युवक की तलाश है, जिसका मोबाइल नंबर एक संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप में एक्टिव पाया गया है। इसी ग्रुप में अवैध हथियारों की तस्वीरें और जानकारी साझा की गई थी। एजेंसी को संदेह है कि इस युवक के अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल गिरोह से सीधे संबंध हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि यह मामला वर्ष 2024 से जुड़ा हुआ है और पंजाब में पकड़े गए एक गिरोह से इसकी कड़ी जुड़ती है। एनआईए को आशंका है कि पहाड़ी थाना क्षेत्र का यह युवक न सिर्फ हथियारों के फोटो शेयर कर रहा था, बल्कि इनकी सप्लाई चेन से भी जुड़ा हो सकता है।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि पूरी कार्रवाई एनआईए के नेतृत्व में की जा रही है, जिसमें स्थानीय पुलिस केवल सहयोगी की भूमिका निभा रही है।

फिलहाल एनआईए की टीम अभी भी इलाके में डटी हुई है और संदिग्ध युवक की तलाश जारी है। अगर युवक पकड़ में आता है तो इस कार्रवाई में बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top