
जयपुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रदेश में नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मई के पहले सप्ताह में आंधी-बारिश का दौर देखने को मिला। आंधी-बारिश के चलते आमजन को तेज गर्मी से राहत मिलेगी। मंगलवार को प्रदेश के 23 शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। वहीं तीन शहरों का दिन का पारा 45 डिग्री के पार रहा। 46.3 डिग्री के साा जैसलमेर का दिन और 31.4 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। आगामी दो दिन अभी तेज गर्मी का दौर देखने को मिलेगा। 2 मई से आमजन को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं 40-50 किमी प्रतिघंटे की चलने की प्रबल संभावना है। 2-3 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कंही-कंही तेज अंधड़ (तेज हवाएं 50-60 किमी प्रतिघंटा) व बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियां 04-07 मई को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। आंधी-बारिश के प्रभाव से तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट दर्ज होने व 2 मई से हीटवेव से राहत मिलने के संभवाना है। इसके अलावा मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा तथा राज्य के जोधपुर संभाग में उष्ण लहर दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 21 से 61 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई | जैसलमेर के अलावा फलौदी और बाड़मेर का दिन का पारा 45 डिग्री के पार रहा।
जयपुर के दिन के पारे में 3 डिग्री की गिरावट, चली हवाएं
जयपुर के दिन के पारे में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में दिनभर मध्यम गति की हवाएं चली। इससे पारे में गिरावट आने के साथ गर्मी से हल्की राहत मिली है। जयपुर के दिन के पार में 3 डिग्री गिरावट तो वहीं रात के पारे में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा। 2 मई से आंधी-बारिश का दौर शुरू होने से आमजन को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है।
प्रमुख शहरों का तापमान
जैसलमेर 46.3
फलौदी 45.8
बाड़मेर 45.7
बीकानेर 44.2
श्रीगंगानगर 44.2
चूरू 43.3
कोटा 43.1
भीलवाड़ा 42.9
डबोक 42.9
लूणकरणसर 42.8
जालौर 42.3
अजमेर 41.8
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
