Sports

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

बीसीसीआई

कोलकाता, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरेगी।

कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले जा रहे इस मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है। माना जा रहा था कि शमी को इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा, लेकिन उन्हें इस मैच के लिए अभी टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में उनकी वापसी का इंतजार बढ़ गया है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-

भारतीय टीम – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड टीम – जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top