कठुआ 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ की छह विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह करीब आठ बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू हुई है। लगभग आठ से दस रांउड में मतगणना प्रक्रिया पूरी होगी।
करीब एक दशक के बाद जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना निर्धारित 8 अक्टूबर की सुबह से ही लगातार जारी है। जिला कठुआ कि अगर बात करें तो जिला कठुआ छह विधानसभा सीटों में इस समय मतगणना जारी है जोकि आठ से दस रांउड में पूरी होगी। कठुआ जिला मुख्यालय पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज परिसर को मतदान केंद्र बनाया गया है जहां कठुआ की छह विधानसभा सीटों के नतीजे राउंड वाइस सामने आ रहे हैं।
पहले रांउड में कठुआ से भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर भारत भूषण को 4283 और उनके प्रतिद्वंदी बसपा के उम्मीदवार संदीप मजोत्रा को 4293 वोट मिले हैं, इसी तरह से जसरोटा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार राजीव जसरोटिया को 3728 और उनके प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार बृजेश्वर सिंह को 1761 वोट मिले हैं, कांग्रेस के उम्मीदवार ठाकुर बलबीर सिंह को 324 वोट मिले हैं। इसी तरह से हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश चौधरी को 2676 और भाजपा के उम्मीदवार एडवोकेट विजय शर्मा को 4494 वोट मिले हैं।
बिलावर से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ मनोहर लाल शर्मा को 2988 और भाजपा के सतीश शर्मा को 3957 वोट मिले हैं। इसी तरह से बसोहली के उम्मीदवार कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को 1704 और भाजपा के ठाकुर दर्शन सिंह को 4139 वोट मिले हैं। वही बनी से भाजपा प्रत्याशी जीवनलाल को 2043, कांग्रेस प्रत्याशी काजल राजपूत को 97, आजाद उम्मीदवार डॉ रामेश्वर सिंह को 3560 और डीपीएपी के गौरी शंकर को 402 वोट मिले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया