HEADLINES

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण में 53 विकासखण्डों में हुआ 81 प्रतिशत से अधिक मतदान

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान प्रतिशत का जारी आंकड़ा

रायपुर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण के 17 फरवरी को संपन्न हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किये गये हैं। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में राज्य के 53 विकासखण्डों में 81.38 महिला एवं पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। प्रथम चरण में राज्य की 53 विकास खंडो में मतदान संपन्न हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आज बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हजार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य तथा 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव संपन्न हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए 9 हजार 873 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

अधिकारियों के अनुसार पंच पद के लिए 60 हजार 203 अभ्यर्थी, सरपंच पद के लिए 14 हजार 646 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 अभ्यर्थी एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 अभ्यर्थिओं ने चुनाव लड़ा। प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 57 लाख 99 हजार 660 है, जिसमें पुरुष मतदाता 28 लाख 70 हजार 859, महिला मतदाता 29 लाख 28 हजार 751 एवं अन्य 50 मतदाता शामिल है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top