
धमतरी, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरुद में परिषद की पहली बैठक संपन्न हुई। नपं कुरुद को विकसित करने के दिशा में नगर पालिका बनाने के दिशा में एवं कुरुद को समृद्धि निकाय बनाने के लिए नपं कुरुद अध्यक्ष ज्योति भानू चन्द्राकर ने कई निर्णय पारित किए।परिषद की पहली बैठक में 64 करोड़ का बजट प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक में सर्व प्रथम नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू विधायक प्रतिनिधि भानू चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहू सहित सभी पार्षदों का नपं कुरुद सीएमओ ने स्वागत किया। नपं अध्यक्ष की अनुमति से 19 बिंदुओं वाली परिषद बैठक में नगर पालिका बनाने मांग के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने सहमति दी । 19 बिंदुओं में सिर्फ़ एक बिन्दु सब्ज़ी मंडी को नये बाजार में यथावत रखने के लिए अन्यत्र जगह में नहीं ले जाने के लिए अगामी परिषद के लिए पेंडिग किया गया है। नगर विकास में सहयोग करने के लिए अध्यक्ष ने कहा कि हमारा नगर पूरे संभाग में सबसे बड़ा है। सर्व सुविधा युक्त नगर पंचायत का दर्जा लेकर शीघ्र ही पालिका बनने के दिशा में कार्य करते रहेगी।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष ज्योति भानू चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, विधायक प्रतिनिधि भानू चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहू, सभापतियों मे मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, सम्मानिय पार्षदो में पूर्व उपाध्यक्ष मंजू साहू, मनीष साहू, उत्तम साहु, रजत चन्द्राकर, उर्वशी चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, अर्जुन ध्रुव, राखी यमुना चन्द्राकर सहित अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
