अररिया, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में आयोजित अमन सिंह राजपूत एएसआर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ बुधवार को भव्य तरीके से किया गया।
टूर्नामेंट में बिहार के विभिन्न जिलों की कुल सोलह टीम हिस्सा ले रही है।टूर्नामेंट का पहला मैच बुधवार को अमन इलेवन फारबिसगंज और अरशद इलेवन अररिया के बीच खेला गया।जिसमे रोचक मुकाबले में अररिया ने फारबिसगंज को तीन विकेट से पराजित कर दिया।अररिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
अमन इलेवन फारबिसगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल के 27,इफ्तिखार के 20,अशफाक के 22 रन के बदौलत 14.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए महज 129 रन बनाए।अररिया की ओर से विक्की ने चार विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी अररिया अरशद इलेवन की टीम ने अपने सात विकेट खोकर 130 रनों की लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।अररिया की ओर से सुमित ने 30,आबिद ने 28 और अंतिम ओवर में अरशद के धुआंधार बनाए गए 28 रनों की बदौलत मैच तीन विकेट से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अररिया के अरशद को दिया गया।टूर्नामेंट में सोलह टीम हिस्सा ले रही है।टूर्नामेंट के विजेता को ढाई लाख रुपैया और उप विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपैया प्रदान किया जाता है।इसके अलावे छक्का,चौका,विकेट,क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाड़ियों को भी कप के साथ नगद राशि प्रदान की जाती है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर