
–मुख्य सचिव से ऑस्ट्रेलिया की स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की भेंट
लखनऊ, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल (ऑस्ट्रेलिया) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ग्रिम्स व प्रशिक्षण और मानक ज्योफ ब्रैग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से भेंट की। इस दौरान सोलर रूफटॉप क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण और विकास पर चर्चा हुई।
मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में असीम सम्भावनायें हैं। पीएम सूर्यघर योजना के तहत सरकार सोलर रूफटॉप लगाने के लिए आकर्षक सब्सिडी प्रदान कर रही है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है। सोलर पैनल लगवाने से न केवल बिजली के बिलों में भारी कमी आ रही है, बल्कि लोग अतिरिक्त ऊर्जा से आय में वृद्धि भी कर रहे हैं। बढ़ती मांग के कारण इससे सेक्टर में रोजगार के नवीन अवसर सृजित हो रहे हैं।
स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ग्रिम्स ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोलर पीवी डिजाइनरों और इंस्टॉलरों के कौशल विकास के लिए कार्य करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि काउन्सिल उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कार्य करने को लेकर अत्यधिक उत्साहित है। दोनों पक्षों द्वारा सोलर पंपिंग और नवीकरणीय हाइड्रोजन सहित प्रमुख क्षेत्रों में आगे सहयोग की सम्भावना पर भी सकारात्मक चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव कौशल विकास मिशन हरिओम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
