Uttrakhand

अभिनंदन समारोह में सांसद त्रिवेंद्र बोले- धरती का कर्ज चुकाना है तो एक पेड़ मां के नाम लगाना है

अभिनंदन समारोह में सांसद त्रिवेंद्र बोले- धरती का कर्ज चुकाना है तो एक पेड़ मां के नाम लगाना है

देहरादून, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । डोईवाला विधानसभा में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर हाल ही में जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहिद हुए उत्तराखंड के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मां भारती की रक्षा की खातिर बॉर्डर पर बलिदान वीर जवानों के परिजनों से हमें निरंतर मिलते रहना चाहिए। इसके बाद सांसद ने हरिद्वार लोकसभा चुनाव में मिली जीत और देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर डोईवाला के सभी कार्यकर्ताओं, शक्ति केंद्र संयोजकों और मतदाताओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही कार्यकर्ताओं का सम्मान करती आई है। कार्यकर्ताओं से ही संगठन को मजबूती मिलती है। कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ हैं। अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान किया जाएगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महाअभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ का हिस्सा बनें और पर्यावरण की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है। ऐसे में धरती का कर्ज चुकाना है तो एक पेड़ मां के नाम लगाना है।

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने सांसद हरिद्वार और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया। साथ ही सभी कार्यकर्ता एवं मतदाताओं का अभिनंदन किया।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top