लखनऊ, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सआदतगंज में चर्चित व्यापारी श्रवण साहू हत्याकांड में गुरुवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुख्य आरोपी समेत आठ दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
सीबीआई के विशेष जज राहुल प्रकाश की अदालत ने आज श्रवण हत्याकांड में अपना फैसला सुनाते हुए घटना के मुख्य आरोपी अकील अंसारी समेत आठ लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी के अलावा जिन लोगों का सजा सुनाई है उनमें सत्यम पटेल, अमन सिंह, विवेक वर्मा, बाबू खान, फैसल, अजय पटेल, रोहित मिश्रा शामिल हैं। इन सभी दोषियों पर कोर्ट ने एक लाख का अर्थदण्ड भी लगाया है। कोर्ट का फैसला सुनते ही सभी दोषी रहम की भीख मांगने लगे। सभी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस घटना में करीब सात साल बाद दोषियों को उम्रकैद की सजा मिलने से मृतक के परिजनों ने न्यायापालिका के निर्णय का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि, 1 फरवरी 2017 को श्रवण साहू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मारा गया था। सहादतगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित श्रवण के घर पर शूटरों ने कई गोली मारकर की थी हत्या। पूरी घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद। पहले बेटे की हत्या हुई थी। कोर्ट में पैरवी कर रहे पिता श्रवण की बाद में हत्या करवा दी गई थी। इस घटना के बाद व्यापारियों ने विरोध जताया था।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / विद्याकांत मिश्र