अररिया 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत की स्मृति में आयोजित एएसआर कप सीजन 5 का फाइनल मैच कल रविवार को भागलपुर और कटिहार के बीच खेला जाएगा। शनिवार को टूर्नामेंट के रेस्ट डे दो प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें पहले खेले गए मैच में मीडिया इलेवन की टीम ने एसएसबी 56वीं बटालियन की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में फारबिसगंज की टीम ने बथनाहा की टीम को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से पराजित किया।
शनिवार को पहला मैच मीडिया इलेवन और एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा टीम के साथ खेला गया। टॉस जीतकर मीडिया इलेवन की कप्तान अमरेंद्र कुमार ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते हुए एसएसबी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।15 ओवर के मैच में एसएसबी की टीम अपने 9 विकेट खोकर महज 96 रन ही बना पाई।एसएसबी की ओर से फहद अली ने 27 गेंदों पर 28,आशु ने नाबाद रहते हुए 16 गेंदों पर 23 और संदीप छेत्री ने 12 गेंदों पर 12 रनों का योगदान अपने टीम को दिया। मीडिया इलेवन की ओर से राजा बाबू ने 19 रन देकर 3, प्रकाश ने 23 रन देकर 2 और इस्तेखार एवं नवनीत में एक-एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी मीडिया इलेवन की टीम ने महज 10 ओवर में ही अपने 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया।मीडिया इलेवन की ओर से इस्तेखार ने 21 गेंदों पर 40, मोही ने 10 गेंदों पर नाबाद 19,पुरुषोत्तम भगत ने 19 गेंदों पर 17 रनों का योगदान अपने टीम को दिया।एसएसबी की ओर से सुबोध कुमार सिंह ने 19 रन देकर 2,फहद अली ने 10 रन देकर 1 और संदीप छेत्री ने 24 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
विजेता एवं उप विजेता टीम और उनके खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अंजनी गौतम,राहुल कुमार ठाकुर,विपुल विश्वास,राहुल सिंह और विक्की सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया।वहीं पर्यावरण संकट से बचाव को लेकर आयोजन समिति की ओर से एसएसबी के कप्तान फलदार पेड़ का पौधा भेंट किया गया।
शनिवार को दूसरा प्रदर्शनी मैच फारबिसगंज और बथनाहा वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए फारबिसगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 152 रन बनाए। फारबिसगंज की ओर से राजा बाबू ने 48,राजा मंडल ने 16,इमरान खान ने 15 और दौलत सिंह ने 14 रनों का योगदान अपने टीम को दिया।बथनाहा की ओर से रोहन प्लास्टर ने 28 रन देकर 3,इमरान भाज्या ने 21 रन देकर 2,नंदन ने 27 रन देकर 2 और सूरज ने 6 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य 153 का पीछा करने के लिए उतरी बथनाहा की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 150 रन बना पाई।इस तरह एक रोमांचक मुकाबले में फारबिसगंज की टीम ने बथनाहा को 2 रनों से पराजित किया। बथनाहा की ओर से आनंद ने 22 गेंद का सामना करते हुए 40, सूरज 26 गेंद का सामना करते हुए 38, आतिश 23 गेंद का सामना करते हुए 21 और नासिर ने 13 गेंदो का सामना कर 16 रन बनाए। फारबिसगंज की ओर से गेंदबाजी में सुजीत मिश्रा ने 15 रन देकर और सुमित,आफताब और अंशु ने एक एक विकेट प्राप्त किए। गेंदबाजी में अपने जौहर दिखाने के लिए सुजीत मिश्रा को मुख्य अतिथि के द्वारा मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक भास्कर सिंह के अलावा कुणाल सिंह,विक्की कुमार,राजा कुमार, शिप्पू कुमार,दौलत कुमार,चेतन कुमार,नवल कुमार,प्रिंस कुमार,सोनू कुमार,सज्जन कुमार की भूमिका सक्रिय है।आयोजन समिति के सदस्य फाइनल मैच की तैयारी में जुट गए हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर