Chhattisgarh

शाम को बदला मौसम, रात में हुई बूंदाबांदी

शाम को मौसम सुहावना रहा।

धमतरी, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । 13 अप्रैल को मौसम का मिजाज बदला, दिनभर तेज गर्मी के बाद रविवार शाम को मौसम सुहावना हो गया, इससे लोगों को काफी राहत मिली। मौसम में बदलाव होने के साथ जमकर आंधी-तूफान होने का अलर्ट जारी किया था, इसका असर दोपहर के बाद धमतरी जिले के में देखने को मिला। सुबह से तेज धूप और भारी गर्मी पड़ी। दोपहर में तापमान का पारा 37 डिग्री तक चढ़ गया, इससे मौसम अन्य दिनों की तरह ही रहा।

वातावरण में गर्म हवाएं चल रही थी। लोग भीषण गर्मी और तेज धूप से परेशान होते रहे, लेकिन दोपहर के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। आसमान में काले बादल छाने के साथ पूरा बादल से ढंक गया। ठंडी हवाएं चलने लगी। बेमौसम वर्षा की स्थिति बनी, लेकिन वर्षा नहीं हुई। फिर मौसम सामान्य हुआ, लेकिन साढ़े सात बजे अचानक मौसम बदलने के साथ अंचल में जमकर आंधी-तूफान शुरू हो गई। ठंडी हवाएं चली। मौसम में बदलाव होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन उमस बनी रही। ठंडी हवा व आंधी-तूफान से गर्मी से काफी राहत मिली है। खराब मौसम से वातावरण ठंडा हो गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top