Uttar Pradesh

जिला पंचायत की बैठक में विवाद, सदस्यों ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

बैठक

बस्ती 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) जिला पंचायत की बैठक में बवाल हो गया। भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और प्रमोद कुमार उर्फ गिल्लम चौधरी आमने सामने आ गये। चर्चा के दौरान प्रमोद कुमार चौधरी ने जिला पंचायत के पुरानी भवन को धवस्त कर नया भवन बनाये जाने को लेकर सवाल उठाया। बताया जा रहा है कि इस पर चर्चा न करके अध्यक्ष लगातार विषय बदल रहे थे।

अंततः हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के नेता आपस में ही भिड़ गये। गिल्लम चौधरी ने कहा पुराने भवन में 50 लाख रूपया खर्च कर दो साल पहले उसका मेन्टीनेन्स कराया गया था। लेकिन सदन की अनुमति के बगैर इसे ध्वस्त करा दिया गया। अब नये भवन के निर्माण पर एक करोड़ रूपया खर्च किया जा रहा है। प्रमोद चौधरी का कहना था कि ये बजट की बर्बादी है। उन्होंने यह भी कहा कर्नाटक में भाजपा सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगा, सरकार चली गई।

यहां 42 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। वह भी तब जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री है। पुराने भवन के मेन्टीनेन्स पर खर्च किया गया 50 लाख रूपया पानी में चला गया।

दरअसल सूत्रों की माने तो ये सारी लडाई बखरा का लेकर है। नया बस इतना है कि अंदर की बात बाहर आ गई और बात जूतमपैजार तक पहुंच गई। फिलहाल किसी तरह सदस्यों ने बीचबचाव कर शांत कराया। मौके पर विधायक भी मौजूद रहे। चर्चा है कि जिला पंचायत भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। बैठक में बखरा को लेकर आदर्शवादी व संस्कारित पार्टी के लोग मर्यादा भूल गये।

(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी

Most Popular

To Top