गोपालगंज, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में गेहूं खरीद की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 01 अप्रैल से शुरू हुई खरीद में अब तक 8 समितियों ने 19 किसानों से 54.90 एमटी गेहूं की खरीद की है। जबकि जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 166 पैक्स और 11 व्यापार मंडल को विभाग से टैग किया गया है। 852 किसानों ने अपना निबंधन विभिन्न समितियों में कराया है। शासन ने जिले को 1.36 लाख क्विंटल का लक्ष्य दिया है।
जिले में कुल 177 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से केवल 9 केंद्रों पर ही खरीद प्रक्रिया शुरू हो सकी है। किसानों के पंजीकरण और सत्यापन में देरी खरीद की धीमी गति का प्रमुख कारण बताया जा रहा है।आंकड़ों के अनुसार, 852 किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। इनमें से अधिकांश किसानों का पंजीकरण पूरा हो चुका है। इस साल सहकारिता विभाग ने जिले के लिए 54.76 एमटी गेहूं की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पिछले साल निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गेहूं की अधिप्राप्ति नहीं हो पायी थी और इस साल भी खरीदारी धीमी गति से चल रही है। हालांकि, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक लल्लू कुमार सिंह का कहना है कि 15 जून तक गेहूं की खरीदारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने गेहूं के खरीद मूल्य को 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जो पिछले साल के 2275 रुपए से 150 रुपए अधिक है।हालांकि, इस बढ़ोतरी के बावजूद, बाजार में गेहूं की कीमत सरकारी समर्थन मूल्य से 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल अधिक मिल रही है, जिससे किसान बाजार में अपने उत्पाद को बेचने को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही कारण है कि गेहूं की खरीदारी अपेक्षाकृत धीमी रही है।
जिले में 98,300 हेक्टेयर में गेहूं के आच्छादन का लक्ष्य था। जिसके विरुद्ध 97,200 हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है। गेहूं की फसल पककर लगभग तैयार हो गई है। कई स्थानों पर गेहूं की कटाई भी शुरू हो गई है। हालांकि गुरुवार को अहले सुबह और दोपहर भारी बारिश होने के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई रही। किसानों का कहना है कि जिले में अभी 25% ही गेंहू की कटाई हो पाई है। मौसम के खराब होने के कारण किसानों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
