CRIME

पति-पत्नी के विवाद में दो घर उजड़े, एक ने गोली मारी ताे दूसरी ने सल्फास खाकर दी जान

बांदा, 2 मई (Udaipur Kiran) । जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पति-पत्नी के बीच विवाद ने दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। एक युवक ने पत्नी के न आने से आहत होकर खुद को गोली मार ली, वहीं दूसरी तरफ एक महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर सल्फास खाकर जान दे दी। दोनों मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना गिरवां थाना क्षेत्र के रींगा गांव की है, जहां 28 वर्षीय हबीब पुत्र शुबराती ने गुरुवार की रात अपने घर में तमंचे से खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि हबीब की पत्नी रूबीना कई दिनों से मायके में थी और वापस नहीं आ रही थी। इसी बात से आहत होकर हबीब ने शराब के नशे में खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि हबीब का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। वहीं रूबीना के भाई नादिर ने आरोप लगाया कि हबीब आए दिन बहन को मारता-पीटता था और बेटा न होने को लेकर ताने देता था।

दूसरी घटना जसपुरा कस्बे की है, जहां 27 वर्षीय रेखा पत्नी अनिल ने गुरुवार दोपहर सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। रेखा के पति अनिल ने बताया कि वह कर्नाटक में मजदूरी करता है और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। किसी घरेलू बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद रेखा ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे सीएचसी और फिर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेखा अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गई है।

क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने हबीब के मामले में बताया कि पत्नी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। उसके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top