HimachalPradesh

क्राइम रिव्यू बैठक में एसपी ने लंबित मामलों को जल्द निपटाने के दिये दिशानिर्देश

धर्मशाला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा पुलिस की मासिक क्राइम रिव्यू बैठक मंगलवार को एसआई कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मामलों को लेकर चर्चा की गई। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि लंबित मामलों का रिव्यू किया गया तथा संबंधित पुलिस थाना प्रभारियों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिला कांगड़ा में 18 फीसदी मामले लंबित हैं, उनके जल्द निपटारे के निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा जिन मामलों में डाक्टर्स या आरएफएसएल से रिपोर्ट आनी हैं, उस बारे में भी पुलिस अधिकारियों को संबंधित डाक्टर व फारेंसिक लैब से समन्वय बनाने की बात कही गई।

एसपी ने बताया कि इस माह मोटर व्हीकल एक्ट पर फोकस रहेगा। जिसके तहत ड्रंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई हेतू अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया चल रही हैं, ऐसे में शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए भी दिशानिर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि क्राइम मीटिंग के दौरान किसी केस के लिए बाहरी राज्यों में टीमें भेजी जानी हों तो उनके गठन सहित किस तरह के इनपुट के साथ पुलिस को भेजा जाए, इस बारे चर्चा की जाती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित बैठक में अपराध मामलों को लेकर चर्चा करके पुलिस अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top