मंदसौर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । रविवार की रात मंदसौर पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर गुंडे बदमाशों, फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। गश्त में जिले के पुलिस अधिकारी, सभी थानों के टीआई सहित करीब 400 पुलिसकर्मी शामिल हुए। एसपी ने 45 पुलिस पार्टियां बनाई। रातभर चले गश्त में 402 वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें 146 स्थायी वारंटी व 112 गिरफ्तारी वारंटियों और 5 ठकअ एक्ट के वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना वाईडी नगर, नई आबादी और मल्हारगढ़ पुलिस ने 3 फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी के मामले में 29 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 209.54 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी तरह 79 निगरानी बदमाशों और 86 गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई। वहीं 4 प्रजारणों में 8 असामाजिक तत्वों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई।
गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के ने 6 माह से फरार आरोपी यासीन खान निवासी अमरपुरा उज्जैन,अशोक विश्नोई निवासी जोधपुर और थाना मल्हारगढ़ में शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी महिपाल सिंह शक्तावत निवासी मुन्देडी थाना पिपलियामण्डी को गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया