Madhya Pradesh

बिजली चोरी के मामले में 22 हजार 810 रुपये जुर्माना, अदायगी नहीं करने पर मिली 4 माह की सजा

भोपाल, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बैतूल जिले के मुलताई की विशेष न्‍यायालय ने विद्युत चोरी के मामले में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बैतूल वृत्त के मुलताई वितरण केंद्र अंतर्गत आरोपित अर्जुन बुवाडे को 22 हजार 810 रुपये जुर्माना तथा अदायगी नहीं करने पर 4 माह की सजा सुनाई है। मुलताई न्यायालय के विशेष न्यायाधीश (विद्युत) पंकज चतुर्वेदीने 19 नवंबर को निर्णय पारित कर आरोपित अर्जुन बुवाडे को दोषी मानते हुए जुर्माना अधिरोपित किया है। यह जानकारी बुधवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।

उन्‍होंने बताया कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी केसहायक प्रबंधक बी.के. मरावी ने ग्राम सावरी, तहसील मुलताई का आकस्मिक निरीक्षण किया तो उस दौरान आरोपित अर्जुन बुवाडे द्वारा सौ मीटर सर्विस लाइन से इनकमिंग टेपिंग कर घरेलू बिजली चोरी करते हुए पाया गया। मौके पर आरोपित द्वारा 1625 वॉट विद्युत का अवैध उपयोग करते पाया गया। प्रकरण में कार्यवाही करते हुए विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत विद्युत चोरी का अपराध कारित कर पंचनामा बनाया और आरोपित को 22 हजार 07 रुपये प्रोविजनल बिल दिया गया। जब आरोपित अर्जुन बुवाडे ने निर्धारित समयावधि में राशि जमा नहीं की तो बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक द्वारा विशेष न्‍यायालय में परिवाद प्रस्‍तुत किया। साक्ष्‍य तथा आरोपित द्वारा अपना जुर्म कबूलने के बाद मुलताई जिला बैतूल की विशेष न्‍यायालय ने 22 हजार 810 रुपये जुर्माना तथा जुर्माना अदायगी न करने पर आरोपी को 4 माह की सजा सुनाई है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में सभी आम लोगों से आग्रह किया गया है कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें। अनधिकृत या अवैध रूप से बिजली चोरी दण्डनीय अपराध है तथा इसमें जुर्माना और कारावास का भी प्रावधान है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top