जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिसकर्मियों द्वारा एक वकील से कथित मारपीट के मामले को लेकर शुक्रवार को वकीलों ने आमेर कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया। वकीलों ने मारपीट में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस दल पहुंचा। एसीपी आमेर ने वकीलों से बातचीत कर उन्हें समझाया और बातचीत के बात वकीलों ने रास्ता खोल दिया।
पुलिस के अनुसार वकील राहुल सैनी रात को बाजार से घर जा रहा था। गुरुवार रात करीब 9 बजे ठाठर रोड पर पुलिसकर्मियों ने वकील को रोक लिया और उससे वाहन के दस्तावेज मांगे। इसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई। बहस हाथापाई तक पहुंच गई। इस मामले की सूचना पर सुबह वकीलों में आक्रोश व्याप्त हो गया और बड़ी संख्या में वकील जमा हो गए। नारेबाजी करते हुए वकील सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन कर रास्ता बंद कर दिया। आमेर दी बार एसोसिएशन ने आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर करीब दो घंटे तक रास्ता जाम रखा। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंची। एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे और वकीलों को वार्ता के लिए बुलाया। भाटी ने वकीलों की बात सुनी और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर वकीलों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
वकीलों का आरोप है कि पुलिसकर्मी प्रदीप, शहजाद, रमेश और विक्रम ने राहुल सैनी के साथ मारपीट की। मारपीट से वकील की पसलियों में सूजन आ गई। वकीलों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। वकीलों ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
एसीपी आमेर भोपाल सिंह ने बताया कि रात को थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान वकील राहुल सैनी आया और उससे किसी बात को लेकर बहस हो गई। वकील का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की है। इसी मामले में वकीलों ने प्रदर्शन कर रास्ता रोक दिया था जो कि समझाइश के बाद खोल दिया गया। वकीलों ने इस मामले में एक शिकायत भी दी है। शिकायत की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran)