
– स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने विधानसभा में प्रस्तुत बजट का किया स्वागत
भोपाल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में वर्ष 2025-26 में प्रस्तुत किये गये बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि प्रस्तुत बजट में शिक्षा की गुणवत्ता वृद्धि के लिये पर्याप्त प्रावधान किये गये हैं।
मंत्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के अब तक शुरू हुए 275 सीएम राइज स्कूलों में वर्ष 2025-26 तक परिवहन सुविधा शुरू कर दी जायेंगी। इसी के साथ सीएम राइज स्कूल में 3 हजार 68 करोड़ रुपये, साइकिल प्रदाय योजना में 215 करोड़ रुपये, पीएमश्री योजना में 430 करोड़ रुपये, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक योजना में 124 करोड़ रुपये और सरकारी शाला भवनों के रख-रखाव के लिये 228 करोड़ रुपये का प्रावधान करने से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा।
मंत्री सिंह ने प्रदेश में नवीन मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा के लिये बजट में प्रावधान किये जाने पर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस योजना से ग्रामीण नागरिकों को सस्ता एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध होगा। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती भी देगी।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
