Jharkhand

सास-बहु की लड़ाई में दोनों आग से झुलसी, सास की मौत

अस्पताल में इलाजरत बहू

दुमका, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिला के काठीकुंड थाना के बड़ा भुईभंगा गांव में बुधवार को सास-बहु के बीच हुई विवाद में सास की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार सास की किसी बात को लेकर बहु से तकरार हो गई। आवेश में आकर सास रानी पहाड़िन ने बहु सुंदरी को लेकर एक कमरे में बंद हो गई।

आरोप है कि सास ने बहु को बंद कमरे में आग लगाकर हत्या का प्रयास किया। इस घटना में सास और बहु दोनों आग में झुलस गये। किसी तरह सास बहु को कमरे से निकाल कर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को सास की मौत हो गई। सूचना पर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। नगर थाना पुलिस काठीकुंड थाना को केस की जांच को सौंपेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top