
पाली, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां जंगल में बकरियां चराने गए युवक पर लेपर्ड ने हमला कर दिया। यह हमला गुरुवार शाम करीब 3:45 बजे जवाई बांध के पास हुआ। लेपर्ड ने युवक पर पीछे से झपट्टा मारा और जबड़ों में उसकी गर्दन दबोचकर घसीटता हुआ गुफा की ओर ले जाने लगा। इस दौरान युवक के पिता भी वहीं मौजूद थे। उन्होंने शोर मचाया, जिससे लेपर्ड युवक को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया।
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को सुमेरपुर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान मात्र 10-15 मिनट में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बलवना गांव निवासी 25 वर्षीय भोलाराम के रूप में हुई, जो अपने पिता कानाराम के साथ पशुपालन करता था।
वन विभाग के डीएफओ पी. बाल मुरुगन ने बताया कि शाम करीब 7 बजे घटनास्थल के पास लगाए गए पिंजरे में लेपर्ड को पकड़ लिया गया। यही वही लेपर्ड था, जिसने युवक पर हमला किया था। डीएफओ के अनुसार पाली जिले में पहली बार किसी इंसान की मौत लेपर्ड के हमले से हुई है। जहां हमला हुआ वह क्षेत्र सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास स्थित है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले और सफारी संचालकों को पाबंद किया जाए ताकि लेपर्ड आबादी क्षेत्र में न आएं। भोलाराम की शादी करीब पांच साल पहले सेवाड़ी निवासी पुष्पा से हुई थी और उनका तीन साल का बेटा अरविंद है।
वर्तमान में पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल की निगरानी कर रही है। वहीं मृतक के परिजन सुमेरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर एकत्रित हैं। प्रशासन द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही है ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
