RAJASTHAN

रेलवे के क्षेत्र में मोदी सरकार ने प्रदेश को दी अनेक सौगात, सांसद जोशी ने जताया आभार

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने रेल बजट पर केंद्र सरकार का जताया आभार।

चित्तौड़गढ़, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने वित्त वर्ष 2025-26 के रेल बजट में संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ समेत सम्पूर्ण राजस्थान में रेलवे विकास के लिए 9,960 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि 2014 से अब तक मोदी सरकार ने रेलवे के क्षेत्र में राजस्थान को अनेक सौगाते दी है। वित्त वर्ष 2025-26 के रेल बजट में राजस्थान को 9,960 रुपये आवंटित किए है, जो कि वर्ष 2009 से 2014 तक आवंटित बजट से 14.5 गुना अधिक है। इन वर्षों में राजस्थान को मात्र 682 करोड़ रुपये वार्षिक औसत के हिसाब से आवंटित किया गया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से 2014 तक औसत 160 किलोमीटर प्रतिवर्ष नई रेलवे लाईन का निर्माण व 27 किमी रेलमार्गों का विद्युतिकरण हुआ था। मोदी सरकार में 2014 से 2025 के दौरान औसत 344 किलोमीटर प्रति वर्ष नई रेलवे लाईनों का निर्माण हुआ, जो कि दो गुना से भी अधिक है और 468 किलोमीटर प्रतिवर्ष रेलमार्गों का विद्युतिकरण हुआ, जो 17 गुना से भी अधिक है। राजस्थान में वर्ष 2014 से अब तक 5143 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया है और अब राजस्थान में शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है। सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार में रेलवे का चहुंमुखी विकास हुआ। 2014 से अब तक राजस्थान में 3,784 किलोमीटर नई रेलवे लाईनों का निर्माण किया गया है जो डेनमार्क के पूरे नेटवर्क से भी ज्यादा है। 51,814 करोड़ रुपये की लागत से 4,191 किलोमीटर की 32 परियोजनाएं चालू है। 4,052 करोड़ रुपये की लागत से 85 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहें है। कवच प्रणाली के तहत 1955 किलोमीटर के कार्यों के लिए 2,247 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है। 2014 से अब तक 1,510 रेल फ्लाई ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया। यात्री सुविधाओं के लिए स्टेशनों पर 37 लिफ्ट, 45 एस्केलेटर, 463 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हुई। प्रदेश में 4 वंदेभारत ट्रेन 20 विशेष ठहराव के साथ 14 जिलो को कवर करते हुए चलाई जा रही है। 2,748 करोड़ की लागत से 8 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा राजस्थान में किए जा रहे विकास कार्यों से प्रदेश की जनता को सुरक्षित और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top