
-कहा थैक्यू मोतिहारी पुलिस
पूर्वी चंपारण,03 मार्च (Udaipur Kiran) । स्वीटजरलैंड से नेपाल के लिए निकले एक स्विस नागरिक को जिला हरपुर थाना पुलिस ने भरपूर सहयोग किया है।जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है।दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक हरपुर थाना क्षेत्र के चिकनी के समीप नहर रोड पर कार में सो रहा है,जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे हरपुर थानाध्यक्ष किशन पासवान ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह स्विटजरलैंड का नागरिक बुगीमान है,जिसके पास सभी आवश्यक कागजात मौजूद है।
पूछताछ में बुगीमान ने बताया कि उसके पास होटल में ठहरने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे,जिसके बाद पुलिस ने उसे हरसंभव मदद करते हुए सुरक्षित आदापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया, उसने भी थैक्यू मोतिहारी पुलिस कहते हुए बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। स्विस नागरिक ने कहा कि भारत के लोग और यहां की पुलिस बहुत ही अच्छे है,उनका मानवीय दृष्टिकोण मुझे हमेशा याद रहेगा।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ जनता की सुरक्षा व यहां आने वाले विदेशी नागरिकों की सुरक्षा हमारा फर्ज है,ताकि वे भारत आकर स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
