Sports

कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में फिर अभ्यास के लिए धर्मशाला पहुंचे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।

धर्मशाला, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में एक बार फिर अभ्यास के लिए बुधवार को धर्मशाला पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर धर्मशाला अभ्यास करने के लिए नहीं आएंगे। बीसीसीआई की ओर से चैंपियंस ट्राफी के शैडयूल के बाद उन्हें एक सप्ताह के लिए आराम दिया गया है। अब अय्यर पंजाब किंग्स टीम के साथ सीधे चंडीगढ़ में ही जुडेंगे।

वहीं, कप्तान के अलावा पंजाब किंग्स टीम के अन्य खिलाड़ी बुधवार को धर्मशाला के कंडी स्थित होटल में पहुंच गए हैं। टीम के खिलाड़ी अब वीरवार को दोहपर 12 बजे से मैदान में अभ्यास करने के लिए पहुंचेंगे। आगामी 16 मार्च तक धर्मशाला में कोच रिकी पोंटिंग व अन्य टीम स्टाफ की निगरानी में समस्त टीम अभ्यास करेगी।

पंजाब किंग्स इस बार आईपीएल के 18वें सीजन में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयारी में कोई कसर नहीं रखना चाहती है। इसके चलते पिछले सप्ताह पांच दिनों तक अपने होम ग्रांउड धर्मशाला में अभ्यास करने के बाद एक बार अब फिर से पूरी टीम चार दिनों के अभ्यास कैंप में भाग लेगी। इसके लिए पंजाब किंग्स की टीम बुधवार को धर्मशाला में पहुंच गई जिनमें युजवेंद्र चहल, शंशाक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, यश ठाकुर, प्रयांश व अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top