HimachalPradesh

टांडा मेडिकल कालेज में तीमारदारों को सराय में मिलेगी सस्ती दरों पर ठहरने की सुविधा

धर्मशाला, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में राज्य सरकार ने रोगियों के तीमारदारों के ठहरने के लिए नवनिर्मित सराय का संचालन जिला रेडक्रास सोसाइटी की ओर से किया जा रहा है ताकि लाेगाें को रियायती दरों पर ठहरने की सुविधा मिल सके। उपायुक्त कांगडा हेमराज बैरवा ने बताया कि तामीरदारों की सुविधा को देखते हुए सराय का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा आवश्यक सुविधाएं यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि रोगियों को तीमारदारों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि तामीरदारों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं इसके साथ ही तामीरदारों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि टांडा में निर्मित सरायें में दस डोरमैटी कमरे, इसके अतिरिक्त सात अटैच बाथरूम वाले कमरे हैं जिसमें रियायती दरों पर तामीरदारों को मुहैया करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को टांडा मेडिकल कालेज में ठहरने के लिए कमरे चाहिए हों वे रेडक्रास सराए में दूरभाष 01892 – 292111 में संपर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top