Bihar

सुगौली में पुलिस ने दो हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब किया विनिष्ट

अवैध शराब को विनिष्ट करती पुलिस

पूर्वी चंपारण,07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के गांव मुसवां भेडियारी में एएलटीएफ व पुलिस की टीम ने थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में कुल दो हजार लीटर पास बिनिष्ट किया।

पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन जांच अभियान चला रही है पर कारोबारी सुधरने पर बाज नहीं आ रहें हैं। दिन प्रतिदिन शराब कारोबारियों पर पुलिस का जोरदार एक्शन होता है और शराब के साथ गिरफ्तार भी किए जाते हैं और जेल भी भेजा जाता है। फिर भी कहीं ना कहीं से शराब कारोबारियों के बेचने और ले जाने की खबर मिलतघ रहती है। वही इस अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ आई है।

थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी चलती रहेगी। पुलिस की नजर कारोबारी पर लगातार रहेगी। किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top