Haryana

सोनीपत में जिला पार्षद ने अर्धनग्न होकर उठाई मांग 

23 Snp-2  सोनीपत: जिला पार्षद संजय बड़वासनिया प्रदर्शन         करते हुए।

सोनीपत, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । एमएलए

एमपी की तर्ज पर जिला पार्षद का कोटा निर्धारित करने की मांग को लेकर कर गुरुवार को

जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने अर्द्धनग्न होकर गले व हाथ जंजीर से बांध प्रदर्शन

किया।

एडीसी

कार्यालय में डीआरडीए कार्यालय में पहुंचकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि

जिला पार्षद अपने सत्र पर एक भी कार्य नहीं करवा पा रहा है। जिला पार्षद का कोटा ग्रांट

से अतिरिक्त एक करोड़ रूपया सालाना किया जाए, ताकि पार्षद अपने क्षेत्र अपने वार्ड

का विकास कार्य करवा सके। जिला परिषद में ग्रांट काम आने के कारण गांव के विकास कार्य

अधूरे पड़े हुए हैं। सरकार एक तरफ तो पंचायती राज को मजबूत करने की बात कर रही है दूसरी

तरफ पंचायती राज की सबसे बड़ी कड़ी जिला परिषद के पास नाम मात्र की ग्रांट मिल रही

है।

उन्होंने

कहा कि जब तक जिला परिषद के अधिकार नहीं मिल जाते तभी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। पार्षद

लाचार है जिला परिषद संजय बडवसनिया ने चिटाना गांव की नहर पर घाट बनाने की जो मांग

रखी थी वह पूरी हो गई उसका टेंडर लग चुका है बडवासनी गांव में जल्द हेल्प सेंटर बनेगा

पास होकर आ गया है। गांव बड़वासनी में हेल्थ सेंटर खंडर बना हुआ था पंचकूला में डायरेक्टर

पूनिया से की गई मांग पूरी हो गई है। बड़वासनी गांव के किसानों का खेत का रास्ता बंद

करने की मांग उठाई अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। माजरा गांव में

पानी निकासी मांग रखी गांव में बारिश की समय पानी भर जाता है कई बार अधिकारियों के

इसकी शिकायत कर चुके हैं जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जुआ गांव में शहीद भगत सिंह

सीएससी में स्टाफ हुए अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top