Haryana

सोनीपत: गोहाना में युवक की हत्या कर कार में शव जलाया

1 Snp-     सोनीपत: घटना स्थल पर जली हुई कार,     जांच करते पुलिस कर्मी, इनसेट में नरेंद्र का फाइल फोटो

सोनीपत, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली

घटना सामने आई है, जहां एक युवक की हत्या कर शव को कार में डालकर आग लगा दी गई। बुटाना

माइनर की पटरी पर स्विफ्ट डिजायर कार पूरी तरह से जली हुई पाई गई। कार की पिछली सीट

पर एक व्यक्ति का शव जलकर अस्थियों में बदल चुका था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज

कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

गांव बिचपड़ी के रहने वाले अनिरुद्ध ने पुलिस को बताया कि उनका

चचेरा भाई नरेंद्र (38) एक साल से कवल किशोर के पास ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। रोज

की तरह रविवार को वह काम पर गया था, लेकिन रात में वापस नहीं लौटा। उसका फोन भी बंद

आ रहा था। बाद में साेमवार की शाम परिवार को सूचना मिली कि बुटाना माइनर की पटरी पर एक जली हुई कार

खड़ी है, जिसमें एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है।

अनिरुद्ध ने बताया कि परिवार सहित वह मौके पर पहुंचा, जहां

उन्होंने कार को जली हुई हालत में पाया। कार के अंदर पिछली सीट पर बाईं ओर एक शव पड़ा

था, जिसकी हालत बेहद खराब थी। परिवार को शक है कि किसी ने नरेंद्र की हत्या कर शव को

कार में डालकर आग लगा दी। घटनास्थल से एक जला हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

गोहाना सदर थाना के एसआई रमेश ने बताया कि सूचना मिलने पर

वह टीम सहित मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस ने मामला

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरेंद्र, जो तीन बच्चों का पिता था, की मौत के बाद परिवार

सदमे में है। हाल ही में उनके चाचा का भी निधन हुआ था, जिससे परिवार पहले से ही दुखी

था। गोहाना सदर थाना के इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि बिचपड़ी

गांव में बुटाना माइनर के नजदीक एक व्यक्ति की गाड़ी सहित आग लगने की सूचना मिली थी।

गाड़ी के अंदर व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए महिला मेडिकल

कॉलेज के अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इसके आधार

पर पुलिस केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान के लिए उसका

डीएनए भी कराया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top