सोनीपत, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रोटरी
क्लब ऑफ गन्नौर सेंट्रल द्वारा साेमूवार काे हास्य कवि सम्मेलन गुदगुदी-4 का आयोजन बादशाही रोड पर
एक गार्डन में किया गया। जिसमें दूरदराज से आए कवियों ने अपनी हास्य कविताओं के जरिए
लोगों को देर रात खूब गुदगुदाया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि गन्नौर विधायक
देवेंद्र कादियान ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजकों ने फूलमाला व पगड़ी से स्वागत किया।
सर्वप्रथम
मां सरस्वती की वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध
कवि डॉ. हरिओम पंवार ने अपनी ओजपूर्ण रचनाओं
से श्रोताओं को समय, समाज और जीवन के शाश्वत सरोकार से जोड़ा। उन्होंने कविता अंधकार
में समा गए जो तूफानों के दीप जले, मंजिल उनको मिली कभी जो चार कदम भी नहीं चले…प्रस्तुत
की। कवयित्री साक्षी तिवारी ने शहीदों के रगों में जब तक बलिदान जिंदा है उन्हीं रणबाबूरो
के बल हिंदुस्तान जिंदा है नामक कविता सुना कर श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर दिया।
लहर ऐसी चली कि सभी हवाए मंद हो गई देखो देखो मोहब्बत की दुकान बंद हो गई…, कवि डा.
प्रवीन शुक्ल, सुदीप भोला, राजेश चेतन, मोहन मुंतजिर व दीपक सैनी ने अपनी कविताएं प्रस्तुत
कर श्रोताओं गुगुदाया। कवि और समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता रो. डा. मनोज कुमार ने की, जबकि मंच संचालन रो. अरुण गोस्वामी ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना