Haryana

सोनीपत में टोल पर रुके युवक से मारपीट कर पौने तीन लाख लूटे

सांकेतिक फाेटाे

सोनीपत, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में तीन युवकों ने टोल प्लाजा पर झरोठी कैंटीन के पास रुके युवक के साथ मारपीट कर उससे

2.80 लाख रुपए लूट लिए। आरोपितों ने उसकी कार में भी तोड़फोड़ की। आरोपी उसको जान से

मारने की धमकी देकर भाग गए हैं।

झरोठी

गांव निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक में किराए पर रहता है।

उसके भाई मोंटी गांव में मकान बना रहे हैं। सोमवार की रात वह अपने गांव झरोठी आया था।

भाई ने उसे बिल्डिंग मटेरियल के लिए 2 लाख 80 हजार रुपए दिए थे, जो उसे रोहतक में देने

थे। पैसे अपनी कार के डैशबोर्ड में रखकर वह टोल टैक्स झरोठी कैंटीन के पास सिगरेट पीने

रुका था। इसी दौरान एक गाड़ी ने उसकी कार का रास्ता रोक लिया। गाड़ी में सवार दो-तीन

लोगों ने लाठी-डंडों से कार के शीशे तोड़ दिए और उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपियों

में से दो की पहचान मटिंडू गांव के काला उर्फ संदीप और गढ़ी सिसाना के रविन के रूप

में की है। तीसरे व्यक्ति को वह पहचान नहीं पाया। बदमाशों ने उसके पैसे लूट लिए। घटना

की सूचना मिलने पर मनीष का भाई मोंटी परिवार के साथ मौके पर पहुंचा और उसे सक्सेना

अस्पताल ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

और लूटे गए पैसे दिलवाने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top