Haryana

सोनीपत में छात्र से लूटपाट कर बदमाशों ने मोबाइल छीना              

सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोहाना

में बाइक सवार बदमाशों ने छात्र का मोबाइल छीन लिया। वह कोचिंग सेंटर से घर लाैट रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत

के गांव मुंडलाना निवासी अक्षय आईसीएस कोचिंग सेंटर सोनीपत में पढ़ाई करता है। अक्षय

जब कोचिंग से लौटकर सोनीपत-गोहाना टी-पॉइंट पर बस से उतरा और पानीपत चुंगी की तरफ जा

रहा था तो बाइक पर सवार दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और पानीपत चुंगी

की तरफ भाग गए।

छात्र ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस चौकी कोर्ट परिसर गोहाना के एएसआई

राकेश कुमार व हेड कॉन्स्टेबल सुनील के मौके पर पहुंचे। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने

केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित छात्र ने बाइक का नंबर नोट

कर लिया है, जिससे आरोपियों की पहचान में मदद मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top