CRIME

शिमला में मजदूर पर चाकू से हमला, आरोपी फरार

Crime

शिमला, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के शनान में एक मजदूर पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। घटना 25 फरवरी की रात की है जब मजदूर अपने साथी के साथ घर लौट रहा था। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित अर्जुन (21) पुत्र ओम लाल नेपाली मूल का है और शिमला में मजदूरी का काम करता है। मामले के अनुसार घटना के समय वह अपने चचेरे भाई कृष्ण और एक अन्य युवक झारखण्ड निवासी निहाल (19) पुत्र माइकल के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई और निहाल ने अचानक अर्जुन पर चाकू से हमला कर दिया।

पीठ पर तीन बार किया चाकू से वार

पीड़ित अर्जुन ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 25 फरवरी की रात वह अपने साथी मजदूरों के साथ काम खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान शनान में वह अपने चचेरे भाई कृष्ण और आरोपी निहाल मिंज के साथ बैठा हुआ था। तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक निहाल आक्रामक हो गया और झगड़ा शुरू हो गया।

देखते ही देखते निहाल ने अर्जुन पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी पीठ पर तीन बार वार किए। यह देख वहां मौजूद अन्य लोग घबरा गए और आरोपी निहाल मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद अर्जुन को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है लेकिन उसे गहरी चोटें आई हैं।

अर्जुन की शिकायत पर ढली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 118(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

हमले के बाद से ही आरोपी निहाल मिंज फरार है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस मामले की जांच कर रही है कि झगड़े की असली वजह क्या थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों लोग एक ही स्थान पर मजदूरी का काम करते थे और आपस में परिचित थे। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हमले के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या कोई अन्य कारण।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया है। जहां नाई की दुकान करने वाले एक शख्स ने कहासुनी के बाद एक अन्य युवक पर चाकू से वार किया था। इसके बाद हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top