Maharashtra

सांगली में खेत में गिरे तार के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत सहित्र तीन की मौत, एक झुलसा

सांगली में बिजली का शाक लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत , एक घायल

मुंबई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । सांगली जिले के मिराज तहसील के म्हैसल गांव में रविवार को बिजली के करंट की चपेट में आने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मिराज ग्रामीण पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार म्हैसल गांव में रविवार को पारसनाथ वानमोरे खेत में गए थे। उनके खेत में बिजली का तार गिरा पड़ा था। इस तार में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। इस तार के संपर्क में आने से सबसे पहले पारसनाथ वानामोरे (40) की मौत हो गई। इसके बाद पारसनाथ को ढूंढने गए उनका बेटा शाहीराज (12) और भतीजा प्रदीप वानामोरे (35) भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति हेमंत वानामोरे (25) झुलस गया है। घायल हेमंत काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम फैल गया। पुलिस ने तीनाें के शव जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top