जोधपुर, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर-ओसियां मार्ग पर दईजर लाछा बासनी स्थित संवित धाम आश्रम में शुक्रवार को पांच हजार दीयों से दीपमालिका की जाएगी वहीं भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण को 151 व्यंजन का भोग भी लगाया जाएगा जो कि शहरी व ग्रामीण साधक अपने अपने घर से बनकर लाएंगे। संत सरोवर सोमाश्रम अर्बुदाचल के अधिष्ठाता स्वामी संवित नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में होने वाले इस दिव्य आयोजन में दीपमालिका के साथ साधकों द्वारा आतिशबाजी तथा रंगों ओर पुष्पों से विभिन्न तरह की रंगोली भी की जाएगी। दीपमालिका के बाद स्वामी नारायण गिरि महाराज का प्रवचन भी होगा।
संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्ष रानी उषा देवी और सचिव भरत जोशी ने बताया कि परमहंस परिवराजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज द्वारा स्थापित संवित धाम आश्रम में 15 नवंबर को सायं 5.30 बजे से पांच हजार दीयों की दीपमालिका की जाएगी। संवित साधक, संवित तरु और मयूराक्षी कॉलेज के छात्र अनुज अवस्थी और संतोष पुरोहित के नेतृत्व में संपूर्ण आश्रम परिसर में दीपमालिका करेंगे। वहीं जोधपुर शहर और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अपने अपने घर से विभिन्न तरह के व्यंजन, मिठाइयां, नमकीन, खीच, लापसी, हरी सब्जियां इत्यादि बनाकर लाएंगे और भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण को 151 भोग लगाकर अन्नकूट का आयोजन भी होगा। संस्थान के सह सचिव शेखर थानवी ओर लक्ष्मी सोनी ने बताया कि स्वामी संवित नारायण गिरि महाराज 15 को सुबह आबू से जोधपुर पहुंचेंगे और उनके सानिध्य में उत्सव का आयोजन होगा। सायं छह बजे प्रवचन होगा, सात बजे आरती, आतिशबाजी के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।
आयोजन के लिए शशिबाला कल्ला, श्यामकिशन बोहरा, नेमाराम गहलोत, तरुण व्यास, ओमप्रकाश पुरोहित, दुर्गा व्यास, उमा थानवी, रामराज पुरोहित, महेश हर्ष, गोविंद किशन बोहरा सहित अनेक साधक तैयारियों को अंत रूप दे रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश